6100mAh बैटरी और 120w के फास्ट चार्जर के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo 10 Pro | जानिए सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में

iQOO Neo 10 Pro को चीन में 29 नवंबर को लांच किया गया था | यह फोन गेमिंग और हाई परफॉर्मेंस उपयोगकर्ताओं के लिए डिजाइन किया गया, अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढना है जो दमदार परफॉर्मेंस और शानदार कैमरा और प्रीमियम डिजाइन के साथ आता हो, तो यह फोन आपकी पसंद बन सकता है आईए जानते इस फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में 

iQOO Neo 10 Pro लॉन्च हो चुका हे चाइना में 
जानिए इसके सभी फीचर्स के बारे में 
Image Source - iQOO 


iQOO Neo 10 Pro की स्पेसिफिकेशन 

iQOO कंपनी शुरू से ही अपने यूजरों के लिए गेमिंग और हाई परफार्मेंस को बेहतर बनाने के लिए शुरू से ही काम कर रहा हे, iQOO के सभी फोन गेमिंग के लिए बेहतर होते हे | गेमिंग की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी में इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 का बेहतरीन प्रोसैसर का यूज किया हे | लंबे समय तक चलने के लिए इसमें 6100mAh की बिग बैटरी दी गई हैं | चलिए इस फोन की स्पेसिफिकेशन को डिटेल में समझते हे एक लिस्ट के जरिए 

Features Detail
Display 6.78 inch FHD LTPO Amoled Display
Processor Mediatek Dimensity 9400
Rear Camera 50 MP ( Wide Angle Camera ) + 50 MP ( Ultrawide Angle Camera )
Front Camera 16 MP Wide Angle Camera
Battery 6100mAh Battery / 120w
Ram 12 GB
Storage 256 GB
Weight 199 gram
Thikness 7.99 mm
Oprating System Android 15
Finger print sensor Yes
Price 3199 yuan ( approx 37,000rs )
12344

1. डिसप्ले :- इस फोन की डिस्प्ले की साइज की बात करें तो उसमें आपको 6.78 इंच की फुल एचडी LTPO Amoled डिस्प्ले मिलने वाली है | इसकी स्क्रीन को स्मूथ बनाए रखने के लिए 144hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4500nits की है.

2. प्रॉसेसर :- iQOO कंपनी अपने फोन में गेमिंग की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कार्य करती है, इस चीज को देखते हुए कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन iQOO Neo 10 Pro मे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 का एक पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है | जिन भी यूजरों को अपने फोन में गेमिंग करना पसंद है उनके लिए यह फोन काफी अच्छा होने वाला है, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड होने वाला है.

3. कैमेरा :- iQOO Neo 10 Pro फोन में आपको ड्यूल कैमरा देखने को मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल और इसका सेकेंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावायलेट एंगल का होने वाला है | सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें अपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.

4. बैटरी :- iQOO Neo 10 Pro फोन के अगर हम बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें आपको 6100mAh की बिग बैटरी देखने को मिलेगी | जिसको चार्ज करने के लिए 120w का फास्ट चार्जिंग दिया गया है, यह चार्ज 15 मिनट में 50% फोन को चार्ज कर देगा |

5. रैम और स्टोरेज :- इस फोन के अगर हम रैम स्टोरेज की बात करें तो इसमें आपको 12 GB रैम + 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने वाली है, रैम की जो टाइप है वह LPDDR5X हे और जो इंटरनल स्टोरेज की टाइप हे वो UFS 4.0 है.


iQOO Neo 10 Pro की कीमत क्या होगी?

इस फोन की प्राइस की बात करें तो 12 GB रैम और 256GB  इंटरनल स्टोरेज के वैरिएंट का प्राइस चाइना में 3199 युआन रखा गया हे | जो भारतीए रूपए में 37,000 रूपए का बैठता हे ओर इसका दूसरा वैरिएंट 12 GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 3499 युआन है जो कि भारतीए बजार में करीबन 40,000 रुपए होगा |




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.