iQOO Z9 Turbo Launch Date, Specification And Price in India - शानदार परफोर्मेंस के साथ क़ीमत बस इतनी

iQOO इंडिया में एक गेमिंग फोन के लिस्ट में सुमार हो चुका हैं |इंडिया में जितने लोग गेमिंग करना पसंद करते हे उनकी पहली पसंद iQOO के फोन होते हैं| इस बात को कंपनी अच्छी तरीके से जानती हैं वह दिन व दिन अपने फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर करता आ रहा हैं|ऐसे में iQOO अपने नए फोन iQOO Z9 Turbo को जल्द इंडिया में लाने की सोच रहा हैं|India today  के हिसाब से चीन में इसको 24 April मैं लॉन्च किया था| चलिए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बात कर लेते है |

iQOO Z9 Turbo Launch Date, Specification and Price in India 

iQOO Z9 Turbo Specifications 

iQOO Z9 Turbo फोन मैं आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर दिया गया है| इसकी डिसप्ले का साइज 6.78 inch FHD Amoled display,  Refesh rate 144hz के द्वारा आपको स्क्रीन को स्मूथ बनाए रखने में मदद करता है | चालिए इसको list के जरिए समझते है |

Features Detail
Display 6.78 inch FHD Amoled display
Processor Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
Ram 12GB
Storage 256GB
Rear Camera 50MP / 8 GB 
Front Camera 8 MP
Battery 6000mAh / 80W
Oprating system Android


1. Display :- iQOO Z9 Turbo मैं आपको 6.78 इंच की FHD Amoled display मिलने वाली हे जिसकी स्क्रीन को स्मूथ बनाए रखने में 144Hz का refesh rate दिया गया है|इसके protection के लिए इसमें गोरिला ग्लास 5 का used किया गया है|

2. Processor :-  iQOO Z9 Turbo में आपको Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 का प्रोसेसर का यूज किया गया हैं यह प्रॉसेसर गेमिंग को देख कर लगाया गया है| इसके द्वारा फोन की Speed में काफी मदद मिलती है|
 
3. Camera :- iQOO Z9 Turbo में आपको डुअल कैमरा देखने को मिलने वाला हे जिसका प्राइमरी कैमेरा 50MP Wide angle दूसरा कैमरा 8 MP Ultra wide angle कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट कैमरा 16MP का diya गया है |

4. Battery :- iQOO Z9 Turbo में 6000mAh की बिग बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करेगा 80 W का फास्ट चार्जर 

READ MORE......

iQOO Z9 Turbo Launch Date in India 

iQOO Z9 Turbo फोन को चीन के घरेलू मार्केट में already लॉन्च कर दिया है| जल्द इसको आप इंडिया में भी देखने को मिल जायगा, इसका अभी कोई ऑफिशियल डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन एक rummor के हिसाब से 2025, फरवरी में आपको इंडिया में देखने को मिल जायगा |

iQOO Z9 Turbo Price in India 

iQOO Z9 Turbo के प्राइस की बात करे तो इसका एक वेरिएंट 12GB Ram और 256GB internal Storage का Price लगभग 25 हजार से 30 हजार के बीच मैं होने वाला हे 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.