प्रयागराज में लोक सभा आयोग कार्यालय के बाहर हजारों प्रतियोगी प्रदर्शन कर रहे हे, छात्रों ने कैंडल मार्च और मोबाइल की लाइट जला कर अपने एकजुटता होने का प्रदर्शन किया, जो उनके विरोध करने का अपना तरीका हे|
Protest के दौरान छात्रों की तस्वीर Image source - ABP News |
प्रदर्शनकारी छात्र आयोग के सामने दिनभर अलग अलग अंदाज में विरोध करते रहे | छात्रों ने कई गुटों में बाट कर अपने अपने तरीके से प्रदर्शन किया, छात्रों की मांग यह हे कि एग्जाम एक शिफ्ट में होना चाहिए जिससे किसी के साथ अन्याय ना हो लेकिन uppsc का कहना हे कि इतने सारे परीक्षका केंद्र उपलब्ध नहीं हैं |
इस बात को लेकर छात्र आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी और " राम नाम सत्य " जैसे नारे का भी इस्तेमाल किया गया हे | कुछ छात्रों ने आयोग के अध्यक्ष के फोटो उठाए हुए थे, और उन्हें गुमशुदा हुए बताया और कहा जो भी इनको खोजेगा उनको 1 रूपए का इनाम मिलेगा |
आयोग के गेट नंबर 4 पर संगम भवन के पास छात्रों ने अंदर घुसने की कोशिश की , जिसे रैपिड एक्शन फोर्स ( RAF ) के जवान ने नाकाम कर दिया | इस दौरान कुछ स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई |
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने एकजुटता दिखाई हैं, आज तीसरा दिन हो गया है लेकिन प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है, छात्र कहें रहे हैं " न बताएंगे न हटेंगे " , यह प्रदर्शन कितने और चलेगा इसका कुछ नहीं पता है
Read more.....