भारत मे लोगों को एक्शन मूवी देखना काफी पसंद है और एक्शन फिल्मों की शुरुआत हॉलीवुड से बॉलीवुड तक पहुंच गई हैं, एक्शन मूवी में साउथ मूवी अलग लेवल पर दिखाती है ऐसे में 2025 एक बेहतरीन साल होने वाला हे एक्शन को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए हम इसमें Top 5 Upcoming Hollywood Movie 2025 के बारे मे बात करेंगे
Thunderbolt एक मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की आने वाली अपकमिंग मूवी हे इसकी कहानी कुछ ऐसे एंटी हीरो और खलनायकों के इर्द गिर्द घूमती हैं| सरकार के द्वारा मिशन को पूरा करने के लिए इन्हें साथ में लाया जाता हे|Mcu में thunderbolt एक ऐसा समूह हे जो सुपर हीरो नहीं हे लेकिन विशेष कार्य के लिए इन्हें एक साथ लाया जाता हे, इस टीम में कुछ ऐसे लोग भी होते हे जिन्होंने पहले अपराध किए होते हे या अपने व्यक्तिगत उदस्य के लिए अच्छे या बुरे काम को करते हे |इनको कुछ ऐसे अनजान शक्तियों से लड़ना हे और उन्हें रोकना हैं इसमें mcu के मुख्य किरदार भी देखने को मिल जाएंगे जैसे :- Yelena Belova ( black widow की बहन ), Bucky Barnes (Winter Soldier ), Us Agent, Red Guardians, ghost इस टीम के नेता के रूप में देखेंगे इसको आप 2025 में देखने को मिलने वाली हे
- Main Character :- Yelena Belova, Bucky Barnes, Alexei Shostakov, Antonia Dreykov, Ava Starr, Sentry
- Release Date :- 2 May 2025
- Director :- Jake Schreier
Marvel Studio |
2. Jurassic world Rebirth
Jurassic world rebirth की कहानी शायद एक ऐसी दुनिया में सेट की जाएगी जहां इंसानों और डायनासोर के बीच संघर्ष दिखाया जय | पिछले फिल्म के अंत में डायनासोर पूरी दुनिया में फैल चुके थे और rebirth शायद इसी नए युग को दर्शाता सकती हे|फिल्म का मुख्य फोकस इस बात पर की किस तरीके से डायनासोर और इंसान एक साथ रह सके | पिघले फिल्म में जैसे नए प्रकार के खतरनाक और अनोखे डायनासोर बनाए गए थे इस फिल्म में भी शायद इंसानों द्वारा खतरनाक डायनासोर को निर्मित किया जाए फिल्म में आगे यह भी फोकस करेगी कि कैसे वैज्ञानिक और कम्पनी अपने फायदे के लिए डायनासोर का गलत इस्तेमाल करे और भी कुछ देखने को मिलेगा शायद यह मूवी आपको 2 July 2025(Expected) में देखने को मिल सकती है|
- Main Character :- Zora Bennett, Dr. Hanry Loomis, Duncan kincaid, Martin Krebs, Reuben Delgado
- Release Date :- 2 July 2025
- Director :- Gareth Edwards
3. Mission: Impossible - Dead Reckoning Part 2
Mission: Impossible - Dead Reckoning part 2 Tom Cruise की सबसे ज्यादा प्रसिद्ध एक्शन फ्रेंचाइजी की अगली मूवी होने वाली हे जो Dead Reckoning का पहले part को आगे बढ़ाएगा| यह फिल्म एथन हंट और उनकी टीम के सबसे खतरनाक मिशन पर आधारित होने वाली हे, फिल्म में खतरनाक " द एंटिटी " के खिलाफ एथन का संघर्ष जारी रहेगा कहानी वही से शुरू होगी जहां से इसका पहला पार्ट खत्म हुआ था इस बार एथन हंट और उसकी टीम को द एंटिटी को खत्म करने का सिर्फ एक मौका मिलेगा Ai ने काई देशों की सुरक्षा प्रणाली में घुसपैठ की थी|इस बार एथन और उनकी टीम का यह मिशन व्यक्तिगत होने वाला हे उनकी जिंदगी दाव पर लगी हुई हे|इस मूवी में पुराने साथियों के साथ साथ नए दुश्मनों का भी सामना करना पर सकता है|इसके हम लोग 22 May 2025 (Expected) को देख सकते हे|
- Main Character :- Ethan Hunt, Benji Dunn, Agent Eugene kittridge, luthar Stickell, Alanna mitsopolis, jasper Briggs
- Release Date :- 22 May 2025
4. The Fantastic Four
The Fantastic Four 2025 मैं आने वाली मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का phase 6 का हिस्सा होने वाली हे|यह मूवी 1960 के दशक की सेट की गई हैं|जिसमें क्लासिक सुपरहीरो टीम एक नए अंदाज में देखने को मिलेगी | इस मूवी में पेड्रो पास्कल को रीड रिचर्ड्स मिस्टर फैंटास्टिक के रूप में वेनेसा किर्वो इनविजिबल वूमेन के रूप मे, जोसेफ केविन को ह्यूमन टॉर्च के रूप मे, इब्न मास - बछराचा को थिंग के रूप मे दिखाया जाएंगे | फिल्म में नए नायकों का सामना उनके प्रसिद्ध दुश्मन ग्लेक्टस से होगा और साथ ही जूलिया गार्नर एक नए सिल्वर सूर्फर में नजर आएगी | यह फिल्म फैंटास्टिक फॉर के उत्पति की कहानी को नहीं दिखाएगी बल्कि उनके रोमांचक कारनामों पर फोकस करेगी|फिल्म में मल्टीवर्स के कारण यह टीम MCU के अन्य सुपरहीरो के साथ जुड़ सकती हे | हम लोग इसको थियेटर मैं 25 July 2025 ( Expected ) मे देख सकते हे|
- Main Character :- Rid Richeds, Thing, Human Tourch, Susun strom, Galactus, Silver surfer
- Release Date :- 25 July 2025
- Director :- Matt Shakeman
Read more.....
5. Captain America: Brave New World
यह मूवी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स MCU की आने वाली फिल्म हैं जिसे हम 2025 में देख पाएंगे इस फिल्म में एंथनी मेकी सैम विल्सन के किरदार में हे जो पहले फाल्कन के नाम से जाने जाते थे | अब वह कैप्टन अमेरिका की ढाल और पहचान को अपना चुके है|यह मकी की पहली लीड सोलो मूवी होने वाली हैं|जिसमें अपने को रेड हल्क भी देखने को मिलने वाला हे साथ में thunderbolt के हैरिसन फोर्ड भी रॉस के किरदार में देखने को मिलेगे | इसकी रिलीज डेट 13 फरवरी 2025 को देखने को मिलेगी
- Main Character :- Sam wilson, Betty rose, Thaddeus, seth voelker, Samuel Sterns
- Release Date :- 13 fabuary 2025
- Director :- Julius onah