Royal Enfield scram 440 Specifications and Launch Date:- 440cc का पावरफुल इंजन और बेहतरीन डिजाइन के साथ क़ीमत बस इतनी

जब बात भारतीय बाइकिंग कल्चर की होती है तो Royal Enfield का नाम सबसे ऊपर आता हे | इस ब्रांड ने हमेशा से ही अपनी बाइक को क्लासिक लुक,  दमदार परफोर्मेंस और एडवेंचर राइडिंग का एक अलग स्तर स्थापित किया है | अब कम्पनी Royal Enfield Scram 440 को जल्द लॉन्च करने वाली है|आइए इस ब्लॉग में हम इसके Specifications, Prime और Performance के बारे में विस्तार से जान लेते हैं|

Royal Enfield Scram 440 Specifications & Launch Date 
Image source - Bike dekho 

Royal Enfield Scram 440 Specifications 

भारत में लोगो को यह बाइक काफी ज्यादा पसंद है क्योंकि राइडर को चलाते समय एक अलग ही अनुभव मिलता हैं, इसकी बेहतरीन डिजाइन और परफोर्मेंस लोगो के दिलो में जगह बना लेती हैं|एक बाइक एक्सपर्ट वेबसाइट Bike dekho के अनुसार इसमें 440cc का सिंगल- सिलेंडर, एयर और ऑयल इंजन दिया गया है जो पावर और टॉर्क को संतुलन बनाए रखने में मदद करता है |यह इंजन न केवल लंबी यात्राओं के लिए बना है बल्कि इस इंजन को ऑफ रोडिंग को नजर में रखते हुए काफी बढ़िया बिल्डर किया गया है, चलिए इसकी स्पेसीफिकेशन को एक लिस्ट के जरिए समझते हैं|

विशेषता विवरण
मॉडल नाम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440
इंजन प्रकार सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, एयर-कोल्ड
इंजन क्षमता 440cc
पावर 25 - 30 BPH अनुमानित
टॉर्क लगभग 35nm
गेयरबॉक्स 5 - स्पीड
फ्यूल टैंक क्षमता 15L
ब्रेकिंग सिस्टम फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक ( ABS के साथ )
वजन 190 - 200 किलोग्राम
प्रमुख विशेषताएं ऑफ रोडिंग क्षमता, ट्रेडिंग एंड स्टाइलिश लुक
डिजाइन एडवेंचर और ऑफ रोडिंग थीम
कीमत 2.30 - 2.50 लाख ( Expected )
लॉन्च डेट जनवरी 2025 ( Expected



Royal Enfield Scram 440 Engine & Performance 

Scram 440 का इंजन इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसमें 440cc का सिंगल - सिलेंडर, एयर और ऑयल - कोल्ड इंजन दिया गया है, जो पावर और परफॉर्मेंस को संतुलन प्रदान करते हैं |यह इंजन लो-एंड टॉर्क इंजन के लिए जाना जाता है|जो इसे ऑफ रोडिंग और शहर दोनों में चलाने में मदद करता है|इसका इंजन स्मूथ और रिस्पोंसिव है|

1. Design :- Royal Enfield Scram 440 का डिजाइन को यांग और मॉडर्न राइडर को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है|इसमें रेट्रो और मॉडर्न एलिमेंट्स का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है|Scram 440 की हैडलाइट फ्यूल टैंक और स्टाइलिश ग्राफिक्स इसे बाकी बाइक्स से अलग बनाते है|

2. Mileage :- Scram 440 की माइलेज की बात करे तो हमें इस बाइक में 1 लीटर में 38.23 Kmpl की माइलेज देखने को मिलने वाली है |

3. Technology & Features :- Royal Enfield Scram 440 में डिजीटल/ एनालॉग कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न बाय टर्न नेगीवेशन जैसे बेहतरीन फ्रिचर्स प्रदान करते हैं और यह राइड को स्मार्ट और कंफर्टेबल राइडिंग मिलती है|

4. Speed :- Royal Enfield Scram 440 की टॉप स्पीड इसके 440cc इंजन के बदौलत लगभग 140 - 150 किमी/घंटा तक हो सकती है|यह स्पीड न केवल हाइवे राइडिंग के लिए बल्कि लंबी दूरी के लिए भी बेहतरीन बाइक है|

5. Cons And Pros 

Cons Pros
कम माइलेज अधिक फ्यूल खपत शानदार और स्टाइलिश डिजाइन
वजन जायदा होने की वजह से संभालना मुश्किल टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाली
आधुनिक टेक्नोलॉजी की तुलना मे सीमित लंबी यात्राओं के लिए फिट
लंबा व्हीलबेस तक जगह पर कठिनाई रॉयल एनफील्ड का भरोसा और पहचान
अधिक कीमत बजट में फिट होना मुश्किल हर तरह के रस्ते के लिए बढ़िया बाइक



Royal Enfield Scram 440 Price & Launch Date 

Royal Enfield Scram 440 एक पावरफुल बाइक हे जो जो राइडर की पहली पसंद हे, अब राइडर इसका बेताबी से इंतेज़ार कर रहे हे, Scram 440 की जानकारी लीक भी हो चुकी हे|इस बाइक का प्राइस की बात करे तो 2.30 लाख ( Expected) हो सकती हे और इसको कंपनी जनवरी 2025 में लॉन्च कर सकती हे|

यह भी पढ़ें - Which is the best scooter to buy in India 2024






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.