Rishabh pant ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड इतने जायदा मिले पैसे आईपीएल ऑक्शन में

देहली कैपिटल ने ऋषभ पंत को 2025 आईपीएल में रिलीज कर दिया |यह निर्णय हैरान करने वाला था क्योंकि ऋषभ पंत एक बेहतरीन प्लेयर है|ऋषभ पंत के साथ साथ अन्य प्रमुख खिलाड़ी जैसे श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, फाफ दु प्लेसी को भी रिलीज कर दिया था|उन्होंने मिचेल स्टार्क को भी पीछे छोड़ दिया है|

Rishabh Pant most highest auction players 
Images source - ANI 

लेकिन ऋषभ ने इस 2025 के IPL में सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हे DC ने रिलीज करके गलत कर दिया है |इतने महंगे में खरीदने का रीजन उनकी चतुराई भरी बैटिंग है|देहली कैपिटल ने ऋषभ पंत के लिए बोली भी लगी थी 20 करोड़ पर लेकिन लखनऊ ने ऋषभ पंत को डायरेक्ट 27 करोड़ में खरीद लिए जो कि 2025 के सबसे महंगे प्लेयर बन गए है|

साथ में श्रेयस अय्यर को भी आज 24 नवंबर 2024 3:30 बजे स्टार्ट हुए ऑक्शन में देहली और पंजाब दोनों Shreyes Iyer के ऊपर ऊंची ऊंची बोली लगनी स्टार्ट हो गई और अय्यर को 26.75 करोड़ में पंजाब ने खरीद लिए अब तक के सबसे सेकंड महंगे प्लेयर बन गए है|उन्होंने 2024 आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ते हुए पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ में खरीद लिया है|

वहीं पर मिचेल स्टार्क को देहली ने 11.75 में खरीद लिया हैं|पिछले साल के सबसे महंगे प्लेयर थे वहीं पर अब उनको देहली ने मात्र 11.75 करोड़ में खरीद लिया है|साथ में jos buttler को गुजरात टाइटन ने उन्हें 15.75 में खरीद लिया है, मोहम्मद शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ में, लखनऊ ने डेविड मिलर को 7.50 करोड़ में , पंजाब ने युज़वेंद्र चहल को 18 करोड़ में, गुजरात टाइटन ने मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ में, RCB ने लिविंगस्टोन को 11.25 करोड़ में, 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.