हो जाइए तैयार जल्द दिखेगा Nothing Phone 3 | गीकबेंच लिस्टिंग में दिखी स्पेसिफिकेशन, क्या हे कीमत जानिए


नथिंग ब्रांड ने स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी अनोखी डिजाइन और इन्नोवेटिव फीचर से खास पहचान बनाई है| नथिंग फोन 1 और 2 की सफलता के बाद अब सब की नजर Nothing Phone 3 पर है, यह डिवाइस न सिर्फ नई तकनीक लाने का वादा करता है बल्कि प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता भी रखता है | इस फोन को गीकबेंच लिस्टिंग में देखा गया है वहा से इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त हुए हे जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में बात करेंगे 
 
Nothing Phone 3 स्पेसिफिकेशन और कीमत 
Image Source - Nothing 


Nothing phone 3 स्पेसिफिकेशन 

अभी तक नथिंग फोन की आधिकारिक स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आई है लेकिन टेक्नोलॉजी एक्सपट्र्स और लीक के आधार पर ग्रीकबेंच लिस्टिंग में वनीला वेरिएंट में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 का प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है और इसके प्रो मॉडल में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 का प्रोसेसर मिलेगा | एक्सपर्ट टेक वेबसाइट के हिसाब से Nothing Phone 3 को ग्रीकबेंच लिस्टिंग में A059 मॉडल में देखा गया है | चलिए इसको डिटेल में समझते हैं |


1.Display :- इस फोन की डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच फुल एचडी अमोलेड डिस्पले होने वाली है, जिसकी स्क्रीन को स्मूथ बनाए रखने के लिए 120hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है | इसके प्रोटैक्शन के लिए इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास 5 का यूज किया जाएगा |

2.Processor :- ग्रीकबेंच के हिसाब से वनीला वेरिएंट में आपको स्नैपड्रैगन 7s जैन 3 का प्रोसेसर देखने को मिलेगा और इसके प्रो वेरिएंट में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 का प्रॉसेसर मिलेगा 

3.Camera :- Nothing Phone 3 के कैमरे की बात करें तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिल सकते हैं, जिसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो और तीसरा कैमरा इसका 32 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा मिलेगा, 

4.Design :- नथिंग की पारदर्शी डिज़ाइनर बैक ट्रेंड बन चुकी है नथिंग फोन 3 मैं मैं भी कुछ नहीं और इनवेंटिव एलइडी लाइटिंग देखने को मिल सकती है |इसका फ्रंट साइड तो सेमी रहेगा कोई चेंज नहीं है लेकिन बैक साइड में इस बार आपको दो की जगह तीन कैमरा देखने को मिलेंगे

5.Performance :- इस फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो जब इसकी टेस्टिंग हुई तो इसका सिंगल-कोर में 1,149 का स्कोर आया और मल्टी-कोर में 2,813 का बेहतरीन स्कोर दिखने को मिला और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम्स एंड्रॉयड 25 पर बेस्ड है |


Nothing phone 3 की कीमत 

नथिंग फोन 3 की कीमत की बात करें तो पिछली बार नथिंग फोन 2 जब लॉन्च हुआ था | तो इस फोन का ओवर प्राइस होने के कारण इंडिया में कुछ खास बिक नहीं पाया था | इस बार कंपनी को यह सोचकर इसका प्राइस डिसाइड करना चाहिए कि भारत में उनकी सेल ज्यादा से ज्यादा हो सके और अभी कोई इसकी ऑफिकल रूप से प्राइस तय नही की लेकिन एक रूमर के हिसाब से इसका प्राइस 40 हजार से 45 हजार तक हो सकता है |


Nothing phone 3 भारत में लॉन्च 

इस फोन के लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी ने जब अपना पहला फोन नथिंग फोन वन को इंडिया में जुलाई के महीने में लॉन्च किया था वही पर अपने नथिंग फोन टू को भी जुलाई के महीन में लॉन्च किया गया था लेकिन इस बार नथिंग फोन 3 को इंडिया में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है | इसकी एक्सपेक्टेड लांच डेट जनवरी 2025 हो सकती 5 |



 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.