Virat kholi: किंग ने कर ली हे वापसी आस्ट्रेलिया को धूल चटा दी

अभी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच BGT ( बॉर्डर गावस्कर टॉपी ) टेस्ट चल रहा हे और पहली इनिंग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करी जिसमें के एल राहुल 74 वॉल में 26 रन बनाए ऋषभ पंत ने 78 बॉल में 37 रन बनाए पहली इनिंग इतनी घास
नहीं हुई और 150 पर टीम इंडिया सिमट गई लेकिन बॉलिंग अभी बाकी हे और जसप्रीत बुमराह ने अपनी बोलिंग से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को आउट कर दिया बची कूची कसर मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने पूरी कर दी|

Virat kholi is back 
Image source - BCCI 

डे 2 में इंडिया फिर मैदान में कूदती हे और यशस्वी जशवाल और के एल राहुल पूरे दिन खेलते रहते हे, झा पर तीसरे दिन तक केएल राहुल 176 बॉल में 77 रन बना लेते है लेकिन यशस्वी जशवाल अभी पिच पर टीके हुए थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बॉलरों को बहुत बुरा धोया है उन्होंने 297 बॉल में 161 रन बना लिए 

फिर किंग कोहली मैदान में एंट्री मारते हे और इंडियन टीम को धीरे धीरे बूस्ट देते हे वह 143 बॉल में अपना शतक पूरा कर लेते हैं और अभी भी वह टीम को सहारा दे रहे हे यशस्वी जशवाल, केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर रन को काफी ज्यादा बना दिया है|जो आगे काम में आएंगे, ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बॉलर मिचेल स्टार्क 26 ओवर में 111 रन खा चुके है अभी तक लेकिन किंग मैदान में अभी भी खड़ा हुआ है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.