पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आखिरकार झुकने को तैयार दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लोग 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के schedule में Adjust करने को तैयार हो गए हैं। Source का दावा है कि पाकिस्तान ने भारत की शर्त मान ली है और भारत के मैच UAE में खेले जाएंगे। ऐसे भी टूर्नामेंट का हायब्रिड मॉडल में होना तय माना जा रहा है। दरअसल, भारत सरकार लंबे वक्त से अपनी क्रिकेट टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाह रही है।
सालों से भारत की टीम ने पाकिस्तान में नहीं खेला है। सुरक्षा कारणों के चलते भारतीय क्रिकेटर्स को पाकिस्तान नहीं भेजा जाता। साल 2023 में हुए एशिया कप के दौरान भी यही हुआ था। इस टूर्नामेंट के आयोजन के अधिकार पाकिस्तान के पास थे, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के मैच श्रीलंका में कराए गए।
भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान गई नहीं और फिर ये टूर्नामेंट हेवरिड मॉडल में आयोजित किया गया। इस बारे में एक source ने PTI से बात करते हुए कहा, PCB को लगता है कि अगर भारत सरकार अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजती।
तो schedule में थोड़ा adjustment किया जा सकता है। बहुत संभावना है कि भारतीय टीम अपने मैच दुबई या शारजाह में खेलेगी। इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउन्सिल ICC भी किसी बोर्ड पर दबाव नहीं डाल सकती। उनकी पॉलिसी साफ है कि वो किसी भी बोर्ड को अपनी सरकार के खिलाफ़ जाने के लिए फोर्स नहीं कर सकते।
इस मामले में BCCI ने अभी तक कोई फाइनल कॉल नहीं ली है। कुछ वक्त के बाद BCCI के मौजूदा सेक्रेटरी जय शाह ICC के charman हो जाएंगे। इस बीच PCB वाले लगातार ICC पर दबाव बना रहे हैं। उनका कहना है कि जल्दी से schedule अनाउंस कर दिया जाए।
Source उसने इस पर कहा, PCB ने ICC के साथ संभावित schedule पर डिस्कशन कर लिया है। ये schedule महीनों पहले मिला था और PCB चाहती है कि सेम schedule 11 नवंबर को अनाउंस कर दिया जाए। ICC को बताया गया है कि रिवाइज्ड बजट के साथ बैकअप प्लान पहले से तैयार है।
SMS schedule रिलीज़ करने में देरी का कोई मतलब नहीं है। Source उसने ये भी कहा है कि PCB नहीं ICC से कहा है कि वो BCCI पर ये कन्फर्म करने का दबाव डालें कि वो अपनी टीम में इस इवेंट के लिए पाकिस्तान भेजेंगे या नहीं।
Source बोला PCB चाहता है कि BCCI लिखित में ये बता दे कि उन्हें अपनी टीम भेजने के लिए सरकार से अनुमति मिलेंगे या नहीं। PCB द्वारा दिए गए संभावित schedule के मुताबिक चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत पाकिस्तान का मैच 1 मार्च को लाहौर में होना है। ये टूर्नामेंट 19 फरवरी 2025 से शुरू होना है।
पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाला है, टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को गद्दाफी स्टेडियम में होना है | संभावित schedule के मुताबिक सुरक्षा कारणों के चलते भारत के सारे मैचेज लाहौर में होने हे | PCB इस टूर्नामेंट के लिए अपने स्टेडियम को अपग्रेड कर रही है, और इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे है | चैंपियन ट्रॉफी के मैच कराची, लाहौर और रावल पिंडी में होने वाले हैं |