अनीश राजानीकौन है - पूरा नाम, धर्म, काम और ओम बिरला की बेटी अंजली अनीश को कब से जानती है जानिए

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि ने अपने बचपन के मित्र अनीश राजानी से शादी की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके बारे में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं, कुछ लोग अनीश के धर्म को लेकर भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं, 

अनीश और अंजली का रिसेप्शन की फोटो 

कौन है अनीश राजानी, जिनसे हुई ओम बिरला की बेटी अंजली से शादी सोशल मीडिया पर चल रहे दावे कितने सच ? आइए जानते हैं | लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की बेटी अंजली शादी के बंधन में बंध चुकी हे, अंजली ने अपने बचपन के दोस्त अनीश राजानी से शादी की हैं |

ओम बिरला के दामाद कौन है :- आज तेरा नवंबर को कोटा में इसकी वेडिंग रिसेप्शन में कई सारे वीआईपी गेस्ट पहुंचने वाले हैं|ओम बिरला के दामाद को लेकर सोशल मीडिया पर उनके बारे गलत बाते बताई जा रही है उनको मुस्लिम बताया जा रहा हालंकि यह गलत है|अनीश राजानी एक सिंधी समाज से ताल्लुक रखते है और उनका ऑयल का कारोबार कोटा में चलता है|

ओम बिरला की बेटी अंजली अनीश राजानी को कब से जानती है ? - अंजलि और अनीश की दोस्ती स्कूल के दिनों से है, जो धीरे-धीरे प्यार और फिर शादी के रिश्ते में बदल गई। दोनों ने 12 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर शादी की, और अगले दिन 13 नवंबर को कोटा में एक रिसेप्शन रखा गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। जैसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी मोहन यादव 

Lok Sabha Speeker Om Birla & Mohan Yadav Cm of Madhya Pradesh 

अनीश राजानी एक सफल व्यापारी और वे पांच कंपनियों के निदेशक हैं, जिनमें रजनी प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, Akr ग्रीनको प्राइवेट लिमिटेड, प्राइमरों वेस्ट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, धनीश ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, और आर्क टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

यह भी पढ़िए.....

  1. UPPSC Student Protest - लोक सभा आयोग पर छात्रों का फूटा गुस्सा जानिए क्या है छात्रों की मांगे
  2. बुलडोजर करवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक जारी किया गाइडलाइन





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.