iQOO 13 Launch Date, Specification & Price in India - इस साल का सबसे धमाकेदार फोन कीमत बस इतनी

iQOO 13 फोन के लॉन्च होने से पहले ही इस फोन की बहुत सारी खूबियां की डीटेल सामने आ चुकी हे, कंपनी ने भले ही अभी कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट्स ना दी हो लेकिन कंपनी का यह फ्लैगशिप फोन को december 3 में लॉन्च कर दिया जायगा इसमें क्वालकॉम का पॉवरफुल चिपसेट भी दिया गया है | चलिए जानते हे iQOO 13 Launch Date, Specification & Price in India के बारे में 

iQOO 13 Specifications 

iQOO 13 फोन के कई स्पेसिफिकेशन लीक हो चुकी हैं जैसे इस फोन में अपको स्नैपड्रेगन 8 जैन 4 का processor देखने को मिलेगा, 144Hz refresh रेट जो की फोन की स्क्रीन को स्मूथ बनाए रखने में हेल्प करता है इस फोन की डीटेल को एक लिस्ट के जरिए समझते हैं |

Specifications Detail
Display 6.7 inch FHD 144Hz refresh rate
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4
Ram & Storage 12GB / 256GB
Camera 50MP + 50MP (Ultrawide) + 50GB (telephoto) / selfies camera 32MP
Battery 6100mAh / 120W charger
Oprating system 14
Price 54,000r


1.Display:- इस फोन में अपको 6.7 इंच की एक full HD Amoled display दी गई हे जिसकी स्क्रीन को स्मूथ बनाए रखने के लिए 144Hz की रिफ्रेश रेट दी गई हे जो की स्क्रीन को काफी स्मूथली तरीके से चला सकते हैं|

2. Camera :- इस फोन में अपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलने वाला हे जिसका पहला का कैमरा 50MP सेंसर होने वाला है वही पर इसका दूसरा कैमरा भी 50MP ultrawide और तीसरा कैमरा 2K zoom 50MP telephoto होने वाला हे|

3. Processor :- इस फोन में कंपनी ने पॉवरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया हे जो गेमिंग और फोन की परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बनाता हे, जिसका नाम Snapdragon 8 Gen 4 के chipset का यूज किया गया हे जो गेमिंग को काफी जायदा smoothy बनाएगा |

Read more......

iQOO 13 Launch date in india 

यह फोन इंडिया में दिसंबर के महिने में 1- 10 तारीख के बीच में लॉन्च करने की उम्मीद हे कंपनी ने अपना iQOO 12 फोन भी नवंबर में चीन और December 3 में इंडिया में लांच किया था|

भारत में iQOO 13 Price in India 

iQOO 13 फोन के अगर हम price के बारे में बात करे तो कंपनी ने इस बारे में अभी कुछ खास बताया नही हे लेकिन एक mobile expert website के हिसाब से इसका इंडिया में price 54,000rs के आस पास हो सकता है|
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.