Vivo X200 Pro - 200MP का कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च होने जा रहा हैं जाने पूरे फीचर्स के बारे में

Vivo ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन में 14 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया हे | Vivo X200 सीरीज में तीन फोन को लॉन्च किया हे Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini इस सभी में इनका सेल्फी कैमरा 32MP का हे, इसको जल्द इंडिया में भी लॉन्च करने वाले हे इस आर्टिकल में Vivo X200 Pro फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में डीटेल से जानेंगे|

Vivo X200 pro 
Image source - Digitaltrends 

Highlights 

  • इस फोन को नवम्बर या दिसम्बर के लास्ट week में इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा 
  • इस फोन में meditak dimensity 9400 का processor देखने को मिलने वाला हे |
  • इस फोन में आपको अब तक का सबसे बेहतरीन 200MP का कैमरा मिलने वाला है|
Vivo X200 Pro Specifications 

इस फोन को बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए इसमें आपको meditak dimensity 9400 का प्रोसेसर मिलने वाला हे जो कि गेमिंग और स्पीड को बेहतर बनाता हे, फोन को अच्छी पावर देने के लिए 6000mAh की बिग बैट्री भी दी गई हे जो फोन को ज्यादा वर्क कराती है इसको एक लिस्ट के जरिए अच्छी तरीके से समझते है|

Features Detail
Display 6.78 inch , 120Hz Refresh rate
Processor Mediatak dimensity 9400
Ram 12GB / 16GB
Storage 256GB/ 512GB
Rear camera 50MP (wide), 200MP (periscope), 50MP (ultrawide)
Front camera 32MP
Battery & Charger 6000mAh , 90 W
Oprating system Android 14
Protection IP69 Rating
Price 610 युआन = 55499rs expected)


1.Display :- इस फोन की डिसप्ले का साइज 6.78 इंच LTPO Amoled डिसप्ले मिलने वाली हे, इसकी स्क्रीन को स्मूथ बनाए रखने के लिए 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है|इसकी ब्राइटनेस 4500 nits हे |धूल, मिट्टी और पानी से सुरक्षित रखने के लिए इसमें IP69 रेटिंग का इस्तेमाल किया गया है|

2.Processor :- इसमें आपको Meditak dimensity 9400 का पावरफूल प्रॉसेसर मिलने वाला हे, जिन भी यूजर को फोन में गेम खेलना पसंद हे उनके लिए यह फोन काफी अच्छा होने वाला हे|यह प्रोसेसर फोन की स्पीड में काफी ज्यादा इजाफा कर देता है|

3.Camera :- इसमें आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलने वाला हे जिसका प्राइमरी कैमरे 50MP का (wide) और दूसरा कैमरा 200MP का (periscope) और तीसरा कैमरा भी 50MP (ultrawide) होने वाला हे| इसका सेल्फी कैमरा 32MP का होने वाला हे|

4.Battery :- इसमें आपको 6000mAh की बिग बैटरी मिलने वाली हे जिसको आप 90 W के fast charger और 33 W का wireless charger भी दिया गया है|

Read more.......
Vivo X200 Pro Price in India 

Vivo X200 Pro फोन के प्राइस की बात करे तो Vivo X200 Pro का 12GB Ram और 256GB storage का वेरिएंट का प्राइस चीन में 610 युआन हे यानी भारतीय रुपया के हिजाब से 55499rs, 16GB/512GB के वेरिएंट का price 690 युआन यानि 62599rs और 16GB/1TB का price 750 युआन यानि 68999rs होगा|

Vivo X200 Pro Launch Date in India 

इस फोन को चीन में 14 अक्टूबर 2024 को अपने घरेलू बाजार में लॉन्च कर दिया था | वहीं पर अब Vivo अपने नए सीरीज को इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी में लग गया हैं|एक news report gadgets 360 के हिजाब से इसको नवंबर महीने के अंत में या दिसम्बर महीने के अंत में इसी साल लॉन्च कर देंगे|

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.