Realme GT 7 Pro - इसी महिने हो रहा है लॉन्च जानिए फीचर्स के बारे मैं

रियलम ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, कंपनी ने कन्फर्म कर दिया हे कि वह यह फोन अक्टूबर में अपने घरेलू बाजार चीन में लॉन्च कर देंगे , इस फोन मैं नए स्नैपड्रेगन फ्लैगशिप चिपसेट और पेरिस्कोप टेलीफोटो लैंस की सुविधा दी गई हे, अभी ब्रांड ने इसकी डेट को क्लियर नहीं किया है लेकिन साल के अंत में यह पूरे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा| चाहिए जानते हे फोन के स्पेसिफिकेशन को विस्तार से 

Realme GT 7 Pro
 (Image source - 91 Mobiles )


Realme GT 7 pro About teaser 

 रियलम के इस फोन की लॉन्च को कंपनी के प्रेसिडेंट Xu - Qi chase ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइड वीवो पर की है, आप नीचे दिए गए पोस्टर में देख सकते हैं की अपकमिंग स्मार्टफोन रियलम जीटी 7 प्रो को टीज किया हैं,  ब्रांड ने कन्फर्म कर दिया हैं कि यह फोन चीन में इसी महिने आएगा स्नैपड्रेगन चिपसेट और पेरिस्कोप टेलीफोटो के साथ 

Image source - 91 Mobiles 

Realme GT 7 Pro Specifications 

Realme GT 7 Pro फोन में 6.78 इंच की कर्वड डिसप्ले, स्नैपड्रेगन 8 जैन 4 का चिपसेट भी मिलने वाला हैं गेमिंग के लिए बेहतरीन चिपसेट मना जाता है, Realme GT के टॉप वेरिएंट में 16GB ram और 1 TB स्टोरेज तक मिल सकती है|6500mAh बैटरी और 100w चार्जर के साथ इसके फुल स्पेसिफिकेशन को एक लिस्ट के जरिए समझते हैं|

Specifications Detail
Display 6.78 inch curved display
Resulation (1200×278)
Processor Snapdragon 8 Gen 4
Rear camera 50MP Sony IMX906, 8MP Ultra wide, 50MP Sony IMX882 telephoto
Front Camera 32MP
Battery 6500mAh / 100W charger
Ram 16GB
Storage Up to 1TB
Oprating system 14
Expected Launch China October 2024


1.Display :- इस फोन में आपको 6.78 इंच की Full HD cuvred Amoled display मिलने वाली है जो कि (1200 × 2780) पिक्सल रेजुलेशन के साथ आता हे इसके प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिला ग्लास 5 का यूज किया गया हैं|

2.processor :- Realme GT 7 Pro फोन में स्नैपड्रेगन का फ्लैगशिप चिपसेट 8 जैन 4 का यूज किया गया हैं जो फोन की परफॉर्मेंस को काफी बेहतर बनाता हे, इस प्रॉसेसर के द्वारा काफी ज्यादा गेमिंग की परफॉर्मेंस बड़ जाती हैं|

3.Battery :- इसमें 6500mAh की बिग बैटरी देखने को मिलने वाली हे जिसको चार्ज करने के लिए 100W का चार्जर दिया गया हे|

4. Camera :- इसमें आपको ट्रिपल कैमरा देखने को मिलने वाला हे जिसका पहला कैमरा 50 MP Sony IMX906 दूसरा 8 MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 50MP Sony IMX882 का टेलीफोटो कैमरा देखने को मिलेगा 

Read more......


Realme GT 7 Pro launch date 
    
    Realme Comapny president XU QI chase announcement launch in china this month 

Realme GT 7 Pro price
     
       Expected Price 41,999Rs 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.