IND VS NZ :- भारतीय क्रिकेट टीम जब से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है, इन्होंने तकरीबन हर बार फाइनल खेला है। टीम इंडिया अभी तक दो बार डब्ल्यू टी सी फाइनल हार चुकी है। ये लोग तीसरी बार भी इस फाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं। न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने इस पर खुशी भी जताई थी।
लेकिन फिर उन्हीं रोहित ने ये सीरीज के पहले टेस्ट में कुछ ऐसा किया जिसे ब्लंडर के अलावा कुछ और नहीं कह सकते। रोहित ने कई दिनों से ढकी हुई चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को देखा। कोच गंभीर के साथ इसे समझा। टॉस भी जीता। लेकिन इसके बाद दो गलतियां की सबसे पहले तो उन्होंने पहले बैटिंग चुन ली।
कई दिनों से सूर्य देवता के दर्शन से महरूम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पहली गेंद से सेना बनने को तैयार थी लेकिन रोहित और गंभीर इसे समझ नहीं पाए। क्या हो सकता है कि उन्होंने बहादुरी दिखाने के चक्कर में ये फैसला लिया? और जैसा कि मशहूर कहावत है मूर्खता और बहादुरी वे बहुत का मंत्र होता है।
और अब शायद रोहित को ये अंतर अच्छे से समझ आ जाए और वो खुद ही जनता को बताए की बहादुरी थी या मूर्खता? क्योंकि लोग तो कंफ्यूज है की इस को क्या नाम दे? खैर, ये तो हुई पहली गलती अब बात दूसरी की और जीतने के बाद भारतीय टीम पता चली और इसमें दो बदलाव थी।
शुभमन गिल और आकाशदीप इस टेस्ट में नहीं खेल रहे थे। बताया गया कि गिल की गर्दन में अकड़न है। उनकी जगह सरफराज आज खेलेंगे। जबकि आकाश की जगह कुलदीप यादव को मिली। पेसर की जगह स्पिनर लाने का सीधा मतलब था आपकी मैनेजमेंट को लगा कि पिच में पेसर्स के लिए कुछ खास नहीं होगा।
यानी इन लोगों से पिच पड़ने में निश्चित तौर पर चूक हुई और ये चूक ना सिर्फ टॉस के बाद के फैसले बल्कि टीम सलेक्शन में भी दिखी। आकाशदीप ने मिले मौकों पर जैसा प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए हालात में वो निश्चित तौर पर टीम इंडिया के काम आ सकते थे। कानपुर जैसे मैदान पर हम तीन प्यार के साथ खेल चूके हैं।
घर में तीन के साथ खेलने में कुछ नया नहीं होता, लेकिन इस सेल्फलेस टीम को तो दुनिया से अलग दिखना है। रोहित ने टॉस की बात कहा था कि उन्हें लगता है कि पिच थोड़ी फसेगी इसलिए वो पहले बैटिंग कर बोर्ड पर रन जोड़ना चाहेंगे। इतने सालों से क्रिकेट खेल रहे और कोच गंभीर सिंह टेस्ट की शुरुआत से ऐसे ब्लेंडर हो गए टॉस जीत कर ना केवल गलत फैसला किया बल्कि उन्होंने टीम सलेक्शन में भी गलती कर दी
इस वजह से टीम इंडिया बैंगलोर में शर्मशार हो गई | न केवल इन्होंने अपना घर पर अपना लोएस्ट स्कोर बनाया बल्कि एशिया में किसी टेस्ट पारी में 50 से कम रन में सिमटने वाली टीम भी बन गई है |