CID एक क्राइम ड्रामा शो हे जो इंडिया में काफी ज्यादा लोगों को पसंद आया और लोग इस शो में हो रहे क्राइम और सस्पेंस को काफी पसंद करते थे|अब CID Show के फैंस को Season 2 को लाने की मांग कर रहे थे| बड़े सालों के इंतजार के बाद मेकर्स ने लोगो की सुन ली और इसको वापस लाने की ठान ली है|चलिए जानते हे इस Show में कौन-कौन होने वाला है|
CID season 2 Teaser :- दर्शकों का पसंदीदा क्राइम, ड्राम शो अपने नए Season के साथ जल्द वापसी कर रहा हे, पिछले कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि CID का सीजन 2 आने वाला हे लेकिन इसको कंफर्म नहीं किया था पता नहीं था कि कब दर्शक इस Show की देख पाएंगे लेकिन अब मेकर्स ने Instagram पर एक पोस्ट के जरिए इसको confirm कर दिया हे कि इसका प्रोमो 26 अक्टूबर को आने वाला हे|
CId Season 2 के teaser की बात करें तो इसमें ACP प्रद्युम्न की झलक देखने को मिलती हे जो क्राइम सीन पर होते हे जहा आग लगी होती है|CID Season 2 की छोटी सी झलक देख कर फैंस को काफी खुश कर दिया था|लोगो के अंदर इस शो से एक अलग ही लगाव है |instagram पर reel पर reel बन रही है लोग काफी काफी तारीफ कर रहे हैं|
CID Season 2 में शिवाजी सत्यम , दया सेटी, आदित्य श्रीवास्तव वापस आने वाले हैं|मेकर्स ने दर्शकों के दिल जितने के लिए instgram पर पोस्ट कर के कंफर्म कर दिया हे जल्द दिखेगा Sony टीवी पर यह शो|
Read more.....