ली बियांग - चान की साइंस लेब में एक स्टूडेंट को एक संक्रमित लड़का जो कि ली बियांग - चान का लड़का होता उसे काट लेता हे शुरु में यह छोटा सा जख्म लगता हे लेकिन बाद में तेजी से फैलता हे जिससे वह ज़ोंबी बन जाता और फिर यह वायरस पूरे स्कूल में फैलना शुरु कर देता हे | बचे हुए स्टूडेंट कैसे भी बाहर निकलना चाहते हे और सोचते हे की आर्मी उनकी मदद करेगी लेकिन आर्मी आती तो हे बचाने लेकिन उन्हें चेक करके वापस चली जाती हे|पूरे शहर में सारे ज़ोंबी को साउंड के जरिए इकठ्ठा करती हे और मिलिट्री पूरे एक बड़े शहर में मिसाइल छोड़ देती | Season 2 में cast कौन सी रहेगी इसमें कौन कौन बचता हे इसका इंतेज़ार हर एक fan कर रहा है|All Of Us Are Dead Season 2 Release Date, Cast & Story के बारे में आगे बात करेंगे |
All Of Us Are Dead Season 2 Cast
Main character
- Park ji-hu
- Lee Cheongsan
- Yoon chan-young
- Cho Yi-hyun
- Loman
- Yoo In-Soo
- Lee You-Me
- Kim Byong-chul
- Lee Kyoo-hyung
- Jeon Bae-Soo
All Of Us Are Dead return character
- Lee Suhyeok
- Choi Naa-Ra
- Jang Ha-Ri
- Park Ji-Hu
- Lee Cheongsan (expected)
- Yoon Chan-Young (Expected?
- Yoo In-Soo
- Lee You-Me
- Kim Byong-chul
- Lee Kyoo-hyung
- Jeon Bae-Soo
Season 1 के Main Cast और Season 2 में जो वापस आ सकते है|इसमें Lee Cheongsan और Yoon Chan-young वापस आ सकते हे लेकिन कोई ऑफिशल नहीं हैं कि आयेंगे या नहीं|All Of Us Are Dead Season 2 के Release Date के बारे में बात कर लेते है |
All Of Us Are Dead Season 2 Release Date
All Of Us Are Dead का Season 1 28 january को Netflix पर release किया गया था| जिसमें 12 एपिसोड थे वहीं फैन इसके Season 2 का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं|इसकी कहानी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई थी इसकी ending में main character का बलिदान लोग सोच रहे हे कि किया Lee Cheongsan वापस आएगा या नहीं, एक News website के जरिए से पता चला हे कि इसकी सूटिंग half year 2025 मैं शुरु होगी यानी यह सीरीज आपको 2026 (Expected ) के आस पास देखने को मिलेगी
इस सीरीज में किया main character Lee Cheongsan और Yoon Chan-young वापस आ पाएंगे? क्या वह उस building से गिर कर बचे होंगे?season 2 में सभी ज़ोंबी खत्म कर पाएंगे चलिए कुछ फैन थ्योरी की बात कर लेते आपके हिसाब से All Of Us Are Dead Season 2 मैं Cast कौन सी होगी क्या आगे की कहानी हो सकती हैं जानते है|
All Of Us Are Dead Season 2 Story
पहले सीजन में ली बियांग- चान अपने लैब में एक चूहे को कैद करके रखते हे और एक लड़की स्कूल लेब में जाती हे चूहा उसे काट लेता हे और वायरस फेल जाता है|वायरस फैलते ही वो लड़की ज़ोंबी बन जाती हे और कुछ देर में पूरे स्कूल में लोग ज़ोंबी बन जाते हे | बचे हुए स्टूडेंट को कैसे ना कैसे उनको वहां से बाहर निकलना है वह आर्मी का इंतेज़ार करती है और मिलिट्री उनकी मदद नहीं करती है|पूरे ज़ोंबी को खत्म करने के लिए मिलिट्री ज़ोंबी को इकठ्ठा करती हे और मिसाइल छोड़ देती है|
All Of Us Are Dead Season 2 मैं आगे किया हो सकता हैं मिलिट्री जैसे ही पूरे शहर के ज़ोंबी को इकठ्ठा करके मिसाईल छोड़ती हैं लेकिन सभी उसमें नहीं मर पाते है आगे की कहानी यही से आगे बढ़ती हैं फैन थ्योरी के हिसाब से बचे हुए main character मैं जो दो बिडिंग से गिर कर मर जाते हे वह कही न कही उनके उनको series के writer उनको वापस से जरूर लाएंगे|मिलिट्री बचे हुए ज़ोंबी को खत्म करने मिशन होगा ली बियांग - चान जो कि स्कूल के टीचर थे उनके लैपटॉप में जरुर कुछ सॉल्यूशन होगा उसके जरिए साइंटिस्ट वायरस को खत्म करने का उपाय निकलेगी | इस सोल्यूशन को निकलने में काफी ज्यादा आपको संघर्ष देखने को मिलेगा|season 1 मैं जहां पर स्कूल के बच्चों पर फोकस किया था वहीं पर Season 2 में adult character पर बेस्ड होगी|
Read more......
All Of Us Are Dead Season 2 Fan Theory
फैन थ्योरी के हिसाब से season 1 स्कूल के बच्चों पर ज्यादा फोकस किया था वहीं Season 2 में adult character मैं main एसेंबली वूमेन, उसके असिस्टेंट, पुलिस, आर्मी ऑफिसर उनका साथ देने के लिए new Characters भी शामिल होगे | वही season 1 के main character Lee Cheongsan और Yoon Chan-young भी वापस इसमें return कर सकते है|