Tirupati Laddu Controversy: Pawan Kalyan ने शुरू किया 11 दिनों का प्रायचित कहा "हे प्रभु हमे क्षमा करे"

तिरोपते मंदिर के प्रसादम में जानवरों की चर्वी मामले में आंद्र प्रदेश के डिप्टिसियम पवन कल्यार ने कहा,जब हिंदू मंदिरों को अपवित्र किया जाता है तो हमें चुप नहीं रहना चाहिए |अगर ऐसा मस्जिदों या चर्चों में हुआ होता तो देश में गुस्सा भड़क उठता |


दरसल पवन कल्यार ने 22 सितंबर से 11 दिनों की प्राशित दीक्षा की शुरुवात की है, इस दोरान वो उपवास करेंगे उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं मिलावट के बारे में पहले क्यों नहीं पता लगा पाया मुझे दुख हो रहा है इसके लिए प्राशित करूँगा |

इससे पहले पवन कल्यार ने कहा था कि पवित्र माने जाने वाले तिरुमाला लड्डू प्रसादम को जगन रेड्डी की सरकार की भ्रष्ट नीतियों के कारण अपवित्र कर दिया गया है इस पाप को शुरु में ना पहचान पाना हिंदु जाती पर एक कलंक है,

जिस पल में रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर प्रसादम विवाद पर मौजूदा सीम चंद्र बाबु नाइडू से जबाब मांगने का नुरोध किया है जगन ने लेटर में लिखा कि सीएम चंद्र बाबु नाइडू की तरफ से तिरुमाला तिरुप

ठेस पहुचाई है जो जूठ फैलाया गया उसकी सच्चाई को सामने लाया जाए इससे करोड़ों हिंदु भक्तों के मन में पैदा किये गए संदेह दूर होंगे और टीटीडी की पवितरता में विश्वास बहाल होगा

तिरुमला तिरुपती देवस्थानम बोर्ड के लीगल एक्शन लेने के बाद घी सप्लाई करने वाली कंपनी में से एक एर डेरी फूड प्राइविट लिमिटेड की भी प्रतिकरिया सामने आई है |

कंपनी ने जाच रिपोर्ट पर सवाल उठाया है तमिलनाडू के डिंडिगुल स्थित एर डेरी फूड प्राइविट लिमिटेड के क्वालिटी कंट्रोल ओफिसर कनन ने घी को लेकर लगाये जा रहे आरोपों को निराधार बताया है,

शक्रवार 20 सितंबर को एक टीवी चैनल को दिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि हम साल 1998 से इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं ये पहली बार है जब कंपनी पर इस तरह के आरोप लगे हैं,

उन्होंने बताया कि कंपनी अपने खुद के procurement center चलाती है और दूद की जाच के लिए advanced technology का इस्तमाल किया जाता है

जिसके लिए 102 तरह के पैमाने सेट हैं जिनकी जाच 32 सेकंड के अंदर हो जाती है और अगर दूद किसी भी quality test में fail होता है तो उस lot को तुरंट reject कर दिया जाता है

इसके साथ ही उन्होंने दावा करते हुए ये भी बताया कि जब AR Dairy को तिरुमला तिरुपती देवस्थानम के लिए घी सप्लाई करने के लिए चुना गया

तब TTD की तरफ से चार सदस्यों वाली एक expert committee ने उनके plant में जाकर quality control के लिए इस्तमाल होने वाले तरीकों का जायजा लिया था |

उनका एक और दावा भी है जिसमें वो ये कह रहे हैं कि TTD को भेजे जाने से पहले उनके घी के samples को national laboratories में test किया जाता है और TTD के पास घी पहुशने के बाद भी वहाँ के food safety officer samples की जाच करते है |

कनन के मताबिक AR dairy वालों के पास ISO certification भी है और वो उसके तहट आने वाले सख्त से सख्त protocol को follow करते हैं उनका कहना है कि घी में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल किये जाने वाले आरोप उनके business को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं

घी में मशली के तेल वाली बात पर उन्होंने दलील दी कि मशली का तेल घी से महंगा आता हे और इस तरह की कोई भी मिलावट अगर होती है तो उसे महक कर ही पता कर लिया जाता

उन्होंने ये भी बताया कि AR Dairy की तरफ से TTD को बहुत ही कम मातरा में घी सप्लाई किया जाता है,और ये उनके लिए सम्मान की बात है कि वो लोग TTD को घी सप्लाई करते हैं ये उनके लिए सिर्फ व्यापार नहीं है दरसल तिरुमाला तिरुपती देवस्थानम यानि TTD के Executive Officer जे श्यामला राव ने बीते दिनों एक प्रेस कॉंफिलेंस के दौरान बताया था कि एयार डेरी द्वारा सपलाई किये गए घी के दस कंटेनरों को जाच के लिए भेजा गया था जिसमें से चार में का भारी मातरा में मिलावट पाई गई थी।

सैंपल की चार्च नेशनल डेरी डेवलेपमेंट बोर्ट गुजरात से हुई थी। जगन मोहन रेडी ने कहा कि टीडीपी धार्मिक मामलों का राजनीती करन कर रही है। इसके अलावा केंद्री स्वास्त मंतरी जेपी नडडा ने इस मामले में आंदप्रदीश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। साथी टीडीपी, कॉंग्रेस और बीजेपी ने इस मामले में सीबीआई जाच की मांग की है।

साथी टीडीपी, कॉंग्रेस और बीजेपी ने इस मामले में सीबीआई जाच की है।

     Watch video / video source The lallantop 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.