Team India has made a big record after 580 test matches | Ind vs Ban Test
Image source - Hindustan times |
92 साल बड़ा लंबा वक्त होता है |इतना लंबा कि बहुत कम लोग इतने साल पुराने बाते बता ये याद रख पाते हैं,और इतना ही लंबा वक्त लगा है भारत को एक खास रिकॉर्ड बनाने में अपने टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया ने पहली बार ये कारनामा किया है |
ये कारनामा इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि भारत को यहां तक आने में 580 टेस्ट मैच लगे | बाकि देशों से तुलना करेंगे तो ओस्ट्रेलिया वाले एक टेस्ट में ही ये कर चुके थे
अफगानिस्तान को ये करने भी तीन टेस्ट लगे जबकि पाकिस्तान को 16 और इंग्लेंड को 23
जी हां पूरे 580 टेस्ट के बाद अब भारत ये टीम के नाम हारे से जादा जीते हुए टेस्ट हो गए हैं | 580 में भारत ने 189 टेस्ट जीते हैं जबकि 178 में उन्हें हार मिली और 222 ड्रॉर हे , भारत ने एक टाई टेस्ट भी खेला हुआ है भारत के लावा इस लेस्ट में ओस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, इंग्लेंड, वेस्ट इंडीज और साउथ आफ्रीका का नाम भी सामिल है|
जबकि न्यूजलेंड, श्रीलंका, जिम्बाबवे, बांगलादेश और आयरलेंड अभी तक ये नहीं कर पाई हैं , भारत ने चिन्नीय टेस्ट में ये अचीवमेंट रवी चंद्र अश्विन के बहतरीन ओल राउंड प्रदेशन के दम पर हासिल की
पहली पारी में 113 रन बनाने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट भी निकाले | इस कमाल के प्रदेशन के बाद उन्होंने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा ना, मैं प्लेयर ओफ दे माच अवोर्ट्स को नहीं गिनता | जब भी चिन्निए में खेलता हूँ कमाल का अनुभव होता है |
मैंने इन स्टैंड में बैठकर बहुत सारे टेस्ट इंटरनेशनल मैच देखे हैं | इसलिए इन स्टैंड के सामने ऐसा कर पाना बहतरीन है | लडने का मौका था,मैं अपने कई टीम्मेट्स को पहले ऐसा करते देख चुका हूँ ,ये एक खास पारी थी |
दूसरे दिन तक ये मुझे खुद हजम नहीं हुई थी, मेरी रोजी रोटी बोलिंग से चलती है |इसलिए बोलिंग हमेशा पहले आती है ,मैं नेसर्गिक रूप से एक बोलर की तरह सोचता हूँ
लेकिन बाटिंग पर भी काफी फोकस किया है |इस दिशा में काम चल ही रहा है | चिन्नई में बांगलादेश ने टॉस जीत कर पहले बोलिंग चुनी थी |
शुरुवात में उनका ये फैसला सही भी साबित होता दिखा
भारत ने 144 रन तक 6 विकेट गवाद दिये थे | लेकिन इसके बाद अश्विन और जडेजा ने मिलकर 199 रन की पार्टनेशिप कर डाली और इसके दम पर भारत की पहली पारी 376 रन पर खतम हुई |
जवाब में बांगलादेश वाले 149 रन पर ही सिमट गए ,भारत की दूसरी पारी में ऋषभ पंत और शुभमन गिल सेंचुरी जड़ी
भारत ने 287 रन पर 4 विकेट के नुकसान पर पारी को घोशित किया हे | बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का लक्षे दिया गया | बांग्लादेश वालों ने कोशिश तो की लेकिन 234 रन पर ही सिमट गए | भारत ने यह 280 रन से अपने नाम कर लिया |