फेमस यूट्यूबर और इन्फ्लुयेन्सर रणवीया साइबर हमले के शिकार हो गए हैं। अल्लाहबादिया के दोनों यूट्यूब चैनल हैक हो गए हैं और उनका नाम बदल कर टेस्ला कर दिया गया है।
कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट का भी यूट्यूब चैनल हैक हुआ था। सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल हैक होने के महज़ कुछ दिनों बाद ही मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्हाबादिया के भी दोनों यूट्यूब चैनल हैक कर लिए गए हैं और उनमें से सभी वीडियो डिलीट कर दिए गए हैं। हैकर्स ने नेशनल क्रियेटर्स अवार्ड से सम्मानित यूट्यूब चैनल को हैक कर दिया है|
बीयर रिसेप्शन को हैक करके उसका नाम बदल कर @elon.trump.tesla_live 2024 कर दिया है वही उनके प्राइवेट चैनल का नाम भी बदल कर @tesla.event.trump_2024 कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हैकर्स ने यूट्यूब के चैनल पर मौजूद सभी वीडियो भी डिलीट कर दिए है।
साथ ही हैकर्स ने ए आई जेनेरेटेड डी फेक वीडियो का सहारा लेकर elon mask जैसे दिखने वाले शख्स के साथ लाइव स्ट्रीम किया। लाइव स्ट्रीम में हैकर ने लोगों से क्रिप्टो करेन्सी में निवेश करने के लिए कहा और ये वादा किया की उनका पैसा दोगुना हो जायेगा।
हैकर्स ने लाइव स्ट्रीम के दौरान एक क्यू आर कोड दिखाया और कहा की वो उसे स्कैन करके एल एन वेब.नेट पर बिटकॉइन या इथेरियम सेंड करे। बता दें की ये कोई पहला मौका नहीं है जब ने किसी फेमस शख्स या फिर संस्थान का सोशल मीडिया पहले भी कई बार हैकर्स ने नामचीन हस्तियों का सोशल मीडिया हैंडल हैक करके क्रिप्टो करेन्सी में निवेश करने के लिए लिंक शेयर किये है।
ये एक बहुत पुराना तरीका है जिसमे लोगों को अपने जाल में फसाने के लिए यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया हैंडल को निशाना बनाया जाता है। फिलहाल यूट्यूब से दोनों चैनल हटा दिए गए हैं। जब इन दोनों चैनल्स को सर्च किया गया तो यूट्यूब ने बताया कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ़ थे।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर अल्हाबादिया और उनकी टीम इस साइबर हमले से हैरान हैं। वो लगातार यूट्यूब के साथ कनेक्शन में हैं ताकि जल्द से जल्द उनके चैनल को रिकवर किया जा सके। आप बता दें कि रणवीर अल्हाबादिया ने 22 साल की उम्र में अपने पहले यूट्यूब चैनल बियर बाइसेप्स से कॅन्टेंट बनाने शुरू किए थे।
अब उनके पास लगभग सात यूट्यूब चैनल हैं। सभी चैनल पर लगभग 12 मिलियन फॉलोवर्स हैं। रणवीर अल्हाबादिया ने 22 साल की उम्र में यूट्यूब पर अपने कॅन्टेंट बनाना शुरू किया। लोग उनके कॅन्टेंट और उनके टॉपिक्स को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उनका अभी कोई बयान नहीं आया हैं |