जमशेदपुर टाटा स्टील के कोक प्लांट में हुआ बलास्ट : jamshedpur tata steal cock plant blast
जमसेदपुर : जमशेदपुर में टाटा स्टील | टाटा स्टील यूआईएसएल और टाटा पॉवर के बीच में ग्रीड की गड़बड़ी के कारण अचानक से ब्लैक आउट हो गया . इस ब्लैक आउट के कारण टाटा स्टील के कई प्लांट टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) की भी बिजली कट गई . टाटा स्टील यूआइएसएल की ओर से बिजली को सही करने का प्रयास किया जा रहा है . बताया जाता हे की शाम करीब 7 बजे पूरे शहर की बिजली कट गई |
हर एरिया के साथ साथ टीएमएच और टाटा अस्पतालों के साथ बाकि अस्पतालों की भी बिजली चली गई . चुकी टाटा स्टील के भीतर और टाटा के टीएमएच समेत बाकि में एक बैक्लिप का भी इंतजाम था | इस कारण तत्काल बिजली की सप्लाई सामान्य हो गई | कहा क्या गड़बड़ी हो गई इसका अभी बयान आना बाकी हे | स्थानीय लोगो ने बताया हे की बिजली जब कटी तो, तब जोरदार धमाका हुआ और कम्पनी में चिंगारी देखी गई | चिंगारी इस तरह दिख रही दी कि लोग कह रहे थे कि सुबह हो गई हो | हालांकि company की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई ही |