तिरुपती मंदिर के लड्डू प्रसाद विवाद के बाद अब मथुरा वृंदावन में मिलने वाले प्रसाद पर भी सवाल उठा है, डिमपल यादव ने योगी आदित्यनाथ से जांच की मांग की


तिरुपती मंदिर के लड्डू प्रसदम विवाद के बाद अब मथुरा वृंदावन में मिलने वाले प्रसाद पर भी सवाल उठा है, सपसांसद डिम्पल यादब ने वृंदावन में मिलने वाले प्रसाद की गुणवत्ता पर
सवाल उठा हैं


उन्होंने कहा है कि व्रिंदवन में ऐसी बाते सुनने को मिल रही है कि सही क्वालिटी का खोया इस्तिमाल नहीं किया जा रहा है। डिमपल यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि सम्मंदित विभाग को कुछ करना चाहिए।

सरकार भाजपा की है उन्हें इस पर काम करना चाहिए।साथ ही डिमपल यादव ने तुरुपती लड्डू प्रसादम विवाद पर भी अपनी प्रतिगरिया दिया। डिमपल यादव ने मीडिया से बाचीत करते हुए इस मामले पर क्या बताया आप देखिए |

मैं समझती हूँ कि कहीं ना कहीं ये जो फूड अडल्टरेशन डिपार्टमेंट है, इसकी नाकामी रही है, कि ये लोग भाप नहीं पाए हैं, और लगातार इस तरह का अडल्टरेशन, जो आम लोगों के खाने में भी बहुत भारी मात्रा में हो रहा है, जिसके बारे में कोई संज्ञान नही लिया जा रहा है| जिस तरह तिरुपति मंदिर में यह मामला सामने आया हे, इस पर जांच होनी चाइए,

यह बहुत ही नाजुक मामला भी है, तो यह कहीं ना कहीं हमारे श्रग्दा से जुड़ावा मामला है, और इसी तरह की बात हमारे विरंदाबन में भी सुनने को मिली है, जहां पे सही खोय का इस्तेमाल नहीं हो रहा है, या उसमें भी मिलावट हो रही है, तो मैं समझती हूँ कि अब इस डिपार्टमेंट को कुछ काम करना चाहिए 

क्योंकि सरकार भारतीय जनता पार्टी की है तो उनको पूरी जिम्मेदारी के साथ इस पर काम करवाना चाइए| जांच होनी चाहिए मंदिर के लग्डू की भी जाच होनी चाहिए आम इंसान के खाने की भी जाच होनी चाहिए कि किस तरह मिलावटी खाना जनजन तक पचाया जा रहा है किस तरह तेल में मिलावट है अनाज में मिलावट है कहीं ना कहीं जिसकी वज़े से आज गंभीर बिमारियो हो सकती है|

डिमपल यादव ने आगे यह भी कहा कि तिरुपती मंदर के प्रसाद में चर्बी मिलाया जाना दुखत है और कहीं न गहीं ये समद्धित विवाग के विफलता भी है कि वो इसका पता नहीं लगा पाए।

तिरुपती की प्रसाद में चर्बी की बात सामने आने के बाद लगतार लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। स्थित दुकानों में से ये ये नमूने लिये गए हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औष्टि प्रशासन के सहायक आयुक्त धिरेंद्र प्रताप सिंग ने बताया कि इन दुकानों से सैंपल लेकर इन्य जांच के लैब में भेजा गया है।

फिलाल इस खबर में इतना है इस स्टोरी के लिए तमाम जानकारी जुटाई है हमारे साथ ही आनन ने देश और दुनैस जोड़ी बाकी खबरों के लिए देखते रहे हैं दील अलन्ट आप शुक्रिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.