अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन मंच पर पीएम मोदी का परिचय देना भुल गए, पूछा "अगला कौन है?"


US President Joe Biden forgets to introduce PM Modi on stage, asks "Who's next?" - नवंबर के पहले हफ़ते में अमेरिका में राष्ट्रपती चुनाव हो रहे हैं, चाहे रिपब्लिकन पार्टी हो या फिर डेमोक्रेटिंग सभी को जीत के लिए भारत और भारतियों की जरूरत हे |
इसी कड़ी में चुनावों से पहले PM Modi की अमेरिकी यात्रा बेहद एहम मानी जा रही है, Pm Modi के अमेरिकी दोरे का दुनिया पर क्या असर पड़ेगा वो हम आपको अगली ब्लॉग में बताएंगे 

लेकिन आज बात एक ऐसी तस्वीर की करेंगे जिसने अमेरिका में हडकम मचा दिया है,अमेरिका के लोगों ने दोबारा जो बाइडन को कोसना शुरू कर दिया है,

दरसल PM मोदी और जो बाइडन की मुलाकात के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने अमेरिका को थोड़ा शर्मिंदा कर दिया है ,खराब स्वास्त और बढ़ती उम्र के चलते जो बाइडन कई बार ऐसी चीजे कर देते हैं जो चर्चा का विशाय बन जाती है |

इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ आप जो बाइडन को देख रहे हैं पीछे प्रधानमंत्री मोदी बैठे हैं लेकिन बाइडन अचानक भूल गए कि वो कहा है और उनके साथ कौन कौन है |

जो बाइडन को अपनी स्पीच के बाद Pm मोदी को बुलाना था मगर उन्हें पता ही नहीं था कि वो कहा है और क्या कर रहे हैं बाइडन ने अचानक वहां मौजूद सभी लोगों से कहा कि यहां आने के लिए धन्यवाद अब मेरे बाद यहां कौन आएगा बाइडन ? 

किसनी ने उन्हें बताया कि आपको pm मोदी को इंटरड्यूस करना हे,इसके बाद पीएम मोदी खुद ही जो बाइडन के पास चल कर पहुँच गए आईए पहले आपको ये वीडियो दिखाते हैं उसके बाद आपको जो बाइडन की कुछ और तस्वीरे दिखाएंगे



so i want to thank you all for being here and now uh who am i introducing next

who's next

Distinguished Guests, the Prime Minister of the Republic of India.



ये वीडियो सोचल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

बहरहाल ऐसा पहली बार नहीं है जब जो बाइडन से ऐसी गलती हुई है। इन ही गलतीयों के चलते जो बाइडन को राष्ट्रपती पद की रेस से अपना नाम वापस तक लेना पड़ गया। बाइडन की जगह इस बार अमेरिका में राष्ट्रपती चुनाव कमला हैरिस लड रही है।

कुछ समय पहले हुई G7 बैठक के दोरान भी सारे नेता खड़े थे और जो बाइडन अचानक मुड़े और कहीं जाना शिरू कर दिया। एक बार तो गलती से जो बाइडन ने जलेंसकी के सामने पुतिन को यूकरेइन का राष्ट्रपती बोल दिया। इसी मीटिंग में जो बाइडन ने कमला हैरिस की जगह डॉनल्ड ट्रंप को अमेरिका का उपर राष्ट्रपती बता दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.