Chess Olympiad: D Gukesh defeated Fedoseev, India won the first gold - सतरंज ओलिंपियाड में भारत ने इतिहास रचते हुए पहला गोल्ड जीता गुकेश ने रविवार को हंगरी में व्लादिमीर फेडोसीव पर शानदार जीत दर्ज की, जिससे भारत को हंगरी की राजधानी में स्वर्ण पदक जीतने में मदद मिली।
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने रविवार को हंगरी में रूस के व्लादिमीर फेडोसेव पर जीत हासिल करके देश और खुद के लिए शानदार शतरंज ओलंपियाड का समापन किया, जिससे भारत ने ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता।
बुडापेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्जुन एरिगैसी ने इवेंट के अंतिम दिन सर्बिया के जान सुबेलज पर जीत हासिल की।
भारतीय महिला दल ने भी अपना पहला स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने अजरबैजान को 3.5-0.5 से हराकर खिताब जीता।
भारतीय टीम ने अपना पहला स्वर्ण पदक चीन के अमेरिका के खिलाफ मैच में दो बोर्ड गंवाने के कारण सुरक्षित कर लिया।